चंडीगढ़, 28 नवम्बर (जस)। केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में केन्द्र सरकार द्वारा हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए पहले की अपेक्षा तीन गुणा अधिक धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसका लाभ हरियाणा की जनता को है। रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने पलवल रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के कार्य की आधारशिला, पलवल स्टेशन से असावटी स्टेशन तक की चौथी लाईन तथा पलवल स्टेशन पर आधुनिक रूट रिले इन्टर लॉकिंग प्रणाली के दो नये प्लेटफार्म 1ए व 1बी एवं स्टेशन पर एलईडी लाईट व्यवस्था के लोकापर्ण से पूर्व आधारशिला व शुभारंभ समारोह को सम्बोधित किया।
रेल मंत्री ने कहा कि भविष्य में भारतीय रेलवे के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है। रेलवे का विकास करना राष्ट्रीय कर्त्तव्य है। दिल्ली से कोलकाता तथा दिल्ली से मुम्बई तक रेलमार्गों को 220 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने की क्षमता से युक्त बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। गत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मथुरा से पलवल तक रेलमार्ग पर चौथी लाईन योजना को प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि असावटी से तुगलकाबाद तक 192 करोड़ रुपये की लागत से चौथी लाईन का कार्य करवाया जा रहा है।
समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा प्रस्तुत मांगों पर प्रतिक्रिया करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि पलवल से नई दिल्ली तक एक और ईएमयू ट्रेन चलाई जाएगी। पलवल से चलने वाली ईएमयू ट्रेनों को होडल तक बढ़ाया जाएगा। मथुरा से कुरूक्षेत्र तक शताब्दी ट्रेन प्रारंभ करने व पलवल में कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग पर रेल मंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया।
Follow @JansamacharNews