भारत की अर्थव्यवस्था (economy) 2014 के लगभग दो ट्रिलियन डॉलर (trillion dollars) से बढ़कर 2019 में तीन ट्रिलियन बन चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) थाईलैंड (Thailand) में आज 03 नवंबर,2019 को आदित्य बिड़ला समूह( Aditya Birla Group) के 50 वर्ष पूरे होने पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने भारत को पांच ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था (economy) बनाने के सपने के बारे में अपना दृढ़ निश्चय व्यक्त किया।
भारत को लोगों के लिए सर्वाधिक अनुकूल कर प्रणाली वाला देश बताते हुए, प्रधानमंत्री ने मध्य वर्ग पर कर के बोझ में कमी लाने, उत्पीड़न की आशंका को दूर करने के लिए फेसलेस कर मूल्यांकन शुरू करने, कंपनी के लिए कर दरों में कटौती करने सहित हाल के अनेक कदमों के बारे में चर्चा की।
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीएसटी (GST) की शुरूआत से आर्थिक एकीकरण का सपना एक वास्तविकता बना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार इसे और भी अधिक जनोनुकूल बनाने के लिए समर्पित है। इन सभी उपायों के कारण भारत निवेश के लिए सबसे आकर्षक गंतव्यों में शामिल हुआ है और यह यूएनसीटीएडी के अनुसार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के शीर्ष लक्ष्यों में गिना जा रहा है।
थाईलैंड को एक मूल्य आधारित सुधारोनमुक्त थाईलैंड की थाईलैंड 4.0 नामक पहल की चर्चा करते हुए, उन्होंने कहा कि यह भारत की डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी, जल जीवन मिशन जैसी प्राथमिकताओं की पूरक है।
भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)को 22 वर्ष पहले विधिवत खोला गया और आदित्य विक्रम बिड़ला ने स्पीनिंग यूनिट स्थापित करके थाईलैंड में अपनी शुरूआत की। आज यह समूह 1.1 बिलियन अमरीकी डॉलर के विविध कारोबार के बल पर थाईलैंड के सबसे बड़े उद्यमों में शामिल है।
Follow @JansamacharNews