नई दिल्ली, 14 मार्च | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मंगलवार को कहा कि आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी किसी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी। तिवारी ने कहा कि भरपूर विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है, साथ ही उन्होंने मौजूदा पार्षदों के बीच इस निर्णय से किसी तरह के असंतोष की संभावना को भी खारिज किया।
तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा, “भाजपा सदस्य पद के लिए राजनीति नहीं करते। हम पार्टी को अपनी मां मानते हैं। इस फैसले के चलते किसी तरह के विद्रोह या असंतोष का सवाल ही नहीं उठता।”
उन्होंने कहा, “अधिक से अधिक पार्टी सदस्यों से राय-मशविरा कर और भरपूर विचार-विमर्श के बाद यह फैसला किया गया है।”
दिल्ली के तीन नगर निगमों में अगले माह चुनाव होने हैं। तीनों नगर निगमों में कुल 272 वार्ड हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले 10 वर्षो से दिल्ली नगर निगम की सत्ता भाजपा के ही हाथ है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews