फिल्मों से सामाजिक प्रभाव छोड़ना चाहती हैं दीया - जनसमाचार

फिल्मों से सामाजिक प्रभाव छोड़ना चाहती हैं दीया

मुंबई, 5 अगस्त | हाल ही में बाघ संरक्षण पर बनी ‘किड्स फॉर टाइगर्स’ नामक वीडियो का निर्देशन कर चुकीं अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कहा कि वह फिल्म के जरिए सकारात्मक सामाजिक प्रभाव डालने में विश्वास रखती हैं। दीया ने ईमेल के जरिए बातचीत में आईएएनएस को बताया, “मैं फिल्मों के जरिए सकारात्मक सामाजिक प्रभाव बनाने में विश्वास रखती हूं। ऑडियो-वीडियो फॉर्मेट के जरिए आप लोगों पर अच्छा प्रभाव छोड़ सकते हैं।”

उन्होंने कहा, “फिल्मों में निर्माता-निर्देशक बनने की एकमात्र वजह यही है।”

उन्होंने कहा कि बच्चे उतार-चढ़ाव, असफलता अच्छे से समझते हैं, इसलिए वह उनके जरिए कहानी सुनाना चाहती हैं।

‘किड्स फॉर टाइगर्स’ का मकसद बच्चों के जरिए ‘बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण’ के संबंध में एक सरल और महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचाना है।

दीया ने कहा कि बच्चों के साथ शूटिंग मजेदार रही।

उन्होंने कहा, “मैं बच्चों के पास गई, मैं जानती थी कि उन्हें प्रकृति से प्यार है, मैंने उनसे टाइगर की आवाज बनने के बारे में पूछा। फिल्म का प्रत्येक बच्चा इसका हिस्सा बनना चाहता था। इनमें से कोई भी इससे पहले कैमरे के सामने नहीं आया था और इसके बावजूद इसमेंउन्होंने कहानी को बेहतर बनाया।”                      –आईएएनएस