रांची, 15 फरवरी | यहां आयोजित होने वाले दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) के मद्देनजर अगले तीन दिनों के लिए बुधवार से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सम्मेलन की शुरुआत गुरुवार से हो रही है।
जिला प्रशासन के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, “कई प्रशासनिक फैसले जीआईएस के मद्देनजर लिए गए हैं। शहर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिससे किसी तरह का धरना या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। यातायात नियमों में बदलाव किया गया है और लंबी दूरी के लिए बसें खडगडा बस स्टैंड से नहीं चलाई जाएंगी। एक अस्थायी बस स्टैंड बीआईटी गोलचक्कर के पास बनाया गया है।”
झारखंड पहली बार वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, इसमें अन्य उद्योगपतियों के साथ ही प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा, कुमारमंगलम बिड़ला और गौतम अडानी आदि भाग लेंगे।
इसमें केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को निवेशक सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews