जयपुर, 26 नवम्बर (जस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पुलिस अधिकारी सतर्कता, संवेदनशीलता एवं मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दें तो सही मायने में आमजन में विश्वास तथा अपराधियों में भय कायम होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रिएक्टिव के साथ-साथ प्रो-एक्टिव होकर भी काम करे।
राजे शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन जिला पुलिस अधीक्षकों व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि पुलिस शासन का वह अंग है जिससे आमजन का परेशानी के समय सबसे अधिक वास्ता पड़ता है। ऎसे में पुलिस का आचरण, व्यवहार एवं सहायता जरूरतमंदों के लिए संबल बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छा प्रशासन, सर्विस डिलीवरी और विकास तभी सम्भव है जब समाज में हर तरफ सुरक्षा की भावना मौजूद हो। उन्होंने पुुलिस अधिकारियों का आह्वान किया कि हम आमजन के लिए ऎसी पुलिस फोर्स बनें जो प्रोफेशनल होने के साथ ही उनके अधिकारों को सम्मान दे। जिला पुलिस अधीक्षक अपनी कार्यप्रणाली में नवाचारों, सोशल मीडिया तथा आईटी टूल्स को शामिल कर और अधिक चौकसी से अपने काम को अंजाम दें।
राजे ने कहा कि कई परिस्थितियों में आगे बढ़कर उठाए गए छोटे-छोटे कदम पुलिस की अच्छी छवि का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों, पद यात्राओं, मेलों, ग्रामीण खेलों और सेना भर्ती रैलियों में छोटे-छोटे प्रयास कर मेल-जोल बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान एक शान्तिप्रिय राज्य है। आपराधिक तत्वों पर लगाम कसने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अवैध हथियारों के प्रति जीरो टॉलरेंस होनी चाहिए।
Follow @JansamacharNews