लखनऊ /मुरादाबाद, 7 दिसम्बर| उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (सपा) बुधवार को बरेली में रैली कर चुनावी माहौल बनाएगी। पिछले दिनों गाजीपुर में हुई सपा की रैली में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नहीं पहुंचे थे और बरेली की रैली में भी उनके शामिल होने को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। बरेली के राजकीय इंटर कॉलेज में सपा की दूसरी मंडलीय रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव सहित मंडल के सभी बड़े नेता व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी पर अभी संशय बरकरार है, लेकिन पार्टी का जनाधार साबित करने के लिए सपा की जिला इकाई सहित मंडल के तमाम बड़े नेता अपनी ताकत झोंकने में लग गए हैं। रैली में दो लाख से अधिक समाजवादियों के जुटने का दावा किया जा रहा है।
बरेली पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि आज (बुधवार) होने वाली रैली में मोदी की रैली से ज्यादा लोग मौजूद रहेंगे।
उधर, रैली स्थल से लेकर पूरे शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews