COVID-19

COVID-19 के रोगियों की कुल संख्‍या बढकर 909 पहुँची

#Indiafightscoronavirus  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 28 मार्च, 2020 को शाम 05ः45 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार  देशभर में कोविड-19 (COVID-19) के नये मामलों का पता चला है, जिससे रोगियों की कुल संख्‍या बढकर 909 हो गई है, इनमें 47 विदेशी हैं।

देश में आज शाम तक मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। सबसे अधिक 5 मौते महाराष्ट्र में हुई हैं।

लाॅकडाउन के 4 थे दिन  नई दिल्‍ली में मीडिया को जानकारी देते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे कोविड-19 (COVID-19) का इलाज करने वाले विशेष अस्‍पतालों और विशेष विभागों की स्‍थापना हो सके।

अग्रवाल ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि की दौरान आवश्‍यक सेवाओं और वस्‍तुओं की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जा रही है।

उन्‍होंने कहा कि सरकार ने लम्‍बे समय से इलाज करा रहे सीजीएचएस रोगियों को तीन महीने की दवाएं एक साथ देने की भी इजाजत दे दी है।

गृह मंत्रालय ने संयुक्‍त सचिव पुण्‍यसलिला श्रीवास्‍तव ने बताया कि प्रवासी मजदूरों से संबंधित मुद्दों पर भी राज्‍यों के साथ लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है।

विश्‍वभर में कोविड-19 (COVID-19) के मरीजों की संख्‍या आज छह लाख से ऊपर पहुंच गई।

दूसरी ओर इटली के मिलान और रोम लाए गए 481 भारतीयों को आईटीबीपी के छावला फैसिलिटी नई दिल्ली में क्वारेंटीन किया गया है। कोरोनावायरस (COVID-19) को कोई भी लक्षण अब तक नहीं देखा गया हैं।

218 और 263 व्यक्तियों के ये दो बैच इस महीने की 15 और 22 तारीख को भारत लाये गये थे।

आईटीबीपी मेडिकोज द्वारा दैनिक निगरानी और जांच की जारही है। इन सभी को न्यूनतम 14 दिन अलग-थलग रखा जाएगा ।