दिल्ली में 73 वें स्वतंत्रता दिवस (73rd Independence Day) के अवसर पर के अवसर पर लाल किले (Rad Fort) पर आयोजित मुख्य समारोह में राजस्थानी परंपरागत वेशभूषा (traditional Rajasthani costumes) से सुसज्जित 70 महिलाओं एवं पुरुषों का दल सभी के आकर्षण का केंद्र रहा।
रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) भारत सरकार के विशेष आमंत्रण पर राज्य सरकार के दिल्ली स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (Information and Public Relation office) द्वारा भेजे दल में राजस्थानी पगड़ी (Rajasthani Turban) और धोती से सजे पुरुषों और परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा में सज-धज कर पहुंची महिलाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया।
लाल किले के प्रांगण में सामान्य दर्शकों ने राजस्थानी परंपरागत वेशभूषा (traditional Rajasthani costumes) से सुसज्जित महिलाओं और पुरुषों के साथ सेल्फियां लेकर राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रति अपने लगाव और प्यार को प्रदर्शित किया।
दल के सदस्यों ने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का खूब आनन्द उठाया तथा अपने अनुशासन से दिल्लीवासियों को प्रभावित किया।
Follow @JansamacharNews