खतौली में हुई रेल दुर्घटना के बाद मेरठ-मुजफ्फरनगर-सहारनपुर रेलवे खंड पर रेल यातायात रविवार से सुचारू रूप से चल रहा है। एक आधिकारिक बयान में नॉर्थन रेलवे के चीफ जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 18477 पुरी-हरिद्वार – उत्कल कलिंग एक्सप्रेस की दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के शव मेरठ मेडिकल कॉलेज में रखे गए है। यह रेल दुर्घटना शनिवार को 05ः50 बजे खतौली शहर से गुजरने वाली रेल लाइन पर हुई थी।
रेल मंत्रालय ने उत्कल कलिंग एक्सप्रेस दुर्घटना के मद्देनजर रेलवे बोर्ड के एक सदस्य सहित तीन वरिष्ठ अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि बोर्ड के किसी सदस्य को छुट्टी पर भेजा गया ।
Follow @JansamacharNews