Trains

आधी रात से 31 मार्च तक देश भर में कोई भी रेल नहीं चलेगी

कोरोनावायरस (COVID- 19) के प्रकोप के मद्देनज़र आज आधी रात से 31 मार्च तक देश भर में कोई भी रेल नहीं चलेगी (train services suspended) ।

भारतीय रेलवे  (Indian Railways ) ने सभी यात्री ट्रेनें (Trains)  स्थगित करने का निर्णय लिया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने  (COVID- 19) के प्रकोप को रोकने के लिए रविवार 22 मार्च, 2020 को निर्णय की घोषणा की।

आधी रात तक चलने वाली उपनगरीय ट्रेनों (suburban trains ) और कोलकाता मेट्रो रेल (Metro Train) सेवाओं का एक न्यूनतम स्तर होगा।

रविवार सुबह 4 बजे से पहले अपनी यात्रा शुरू करने वाली ट्रेनों (Trains) को अपनी यात्रा जारी रखने और गंतव्य तक पहुँचने की अनुमति दी गई है।

देश भर में आवश्यक वस्तुओं और सामान आदि को एक स्थान से दूसरे स्थान तक भेजने  के लिए गुड्स ट्रेन  (Goods Train) का संचालन जारी रहेगा।

रेल मंत्रालय ने 21 जून तक अपने टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों  को एडवांस बुकिंग की पूरी राशि  लौटाने की पेशकश की है।