Train

रेल सफर के दौरान मुसीबत में फंसे तो 182 पर फोन करें

नई दिल्ली, 29 जुलाई (जनसमा)।  अगर आप किसी मुसीबत में फंस जाएं और देश में कहीं भी, किसी भी रेल में सफर कर रहे हैं तो तुरंत  सुरक्षा हेल्‍पलाइन नम्‍बर 182 पर फोन करें रेलवे आपकी सहायता करेगी। यह भरोसा राज्यसभा में केन्द्र सरकार ने दिया है।

सरकार की ओर से राज्यसभा में बताया गया है कि मुसीबत में फंसे यात्रियों की सहायता के लिए भारतीय रेलवे ने सुरक्षा हेल्‍पलाइन नम्‍बर 182 शुरू किया है।  साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल्वे ने अनेक कदम उठाए हैं, मसलन  महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्‍बों में पुरूषों का प्रवेश रोकने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाते हैं और यदि कोई पुरूष ऐसा करता पाया जाता है, तो रेलवे कानून के प्रावधानों के अंतर्गत उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

स्टेशनों पर होने वाली गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए भारतीय  रेलवे ने लगभग 344 स्‍टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएं हैं ताकि हर समय निगरानी रखी जासके।

महानगरों में चलाई जाने वाली उपनगरीय रेलगाडि़यों को की बात करें तो रेलवे आरपीएफ और जीआरपी द्वारा मार्ग में सुरक्षा उपलब्‍ध कराई जाती है।

ऐसी रेलगाडियों में महिला यात्रियों की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करने के‍ लिए देर रात और सुबह.सवेरे सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाती है।

रेलवे ने साफ साफ बताया है कि रेलगाडि़यों में सुरक्षा प्रदान करने वाले दस्‍तों को चलती हुई रेलगाडि़यों और स्‍टेशनों पर गाड़ी रूकने के समय महिलाओं के डिब्‍बों में अतिरिक्‍त चौकसी करने के लिए पाबंद किया गया है।