काकोरी काण्ड के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई

लखनऊ, 9 अगस्त (जस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को काकोरी काण्ड के क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद क्रांतिकारियों को न केवल स्मरण करना, बल्कि उनके सपनों के भारत का निर्माण करना हम सभी का कर्तव्य है।

गौरतलब है कि 9 अगस्त 1925 को लखनऊ के निकट काकोरी रेलवे स्टेशन से ब्रिटिश सरकार का खजाना लेकर निकली ट्रेन को स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों ने लूट लिया। बाद में इन क्रांतिकारियों को अंग्रेजी शासन ने फांसी दे दी। इस ऐतिहासिक घटना के कारण ही ‘काकोरी काण्ड’ इतिहास में दर्ज हो गया।

इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार काकोरी काण्ड की स्मृतियों को सतत् बनाए रखने के लिए कृत संकल्प है। काकोरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा करीब 5 करोड़ रुपए की परियोजना के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। इस परियोजना के जरिए वर्तमान और भावी पीढ़ी को क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।

(फाइल फोटो)