नई दिल्ली, 29 नवंबर | अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्यूबा नीति की अनिश्चितता के बीच उनकी टीम के प्रवक्ता ने कहा कि ट्रंप क्यूबा के लोगों की स्वतंत्रता देखना चाहते हैं और वह क्यूबा की ‘बारीकियों’ और ‘जटिलताओं’ से भलिभांति परिचित हैं। ट्रंप के संचार निदेशक जैसन मिलर ने कहा, “स्पष्ट रूप से नव-निर्वाचित राष्ट्रपति क्यूबाई लोगों के लिए क्यूबा में स्वतंत्रता चाहते हैं और यह अमेरिकियों के लिए एक अच्छा सौदा है, जहां हम मूर्खों से नहीं खेला करते हैं।”
समाचार एजेंसी ‘एफे’ ने बताया, ट्रंप को क्यूबा की ‘बारीकियों’ और ‘जटिलताओं’ के बारे में पता है लेकिन वह पद भार ग्रहण करने के बाद ही द्वीप की स्थिति को संबोधित करेंगे।
मिलर ने कहा कि पिछले शुक्रवार 90 साल की उम्र में क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो के निधन के बाद अरबपति ट्रंप का क्यूबा की ओर अपनी नीति पर रुख नहीं बदला है।
वहीं, व्हाइट हाउस ने ट्रंप की टिप्पणी को तौलते हुए चेताया है कि क्यूबा के साथ कोई अलगाव मुश्किल हो सकता है और इस बिंदु पर एक उच्च कीमत चुकानी पड़ सकती है।
व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जॉश अर्नेस्ट ने कहा, “यह इतना आसान नहीं है जितना एक ट्वीट में झलकता है।”
उन्होंने कहा, “यहां महत्वपूर्ण कूटनीतिक, आर्थिक (और) सांस्कृतिक पहलू हैं, यदि यह नीति बदलती है तो इसका हिसाब देना पड़ेगा।”
जॉश ने कहा कि उनके साथ संबंधों का पाठ्यक्रम पीछे ढकेलने से क्यूबा पर एक आर्थिक प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने कहा, “इस नीति को तोड़ने-मरोड़ने से क्यूबा और अमेरिका दोनों में ही आर्थिक प्रभाव पड़ेगा।” –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews