पेरिस, 10 नवंबर । फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत पर बधाई दी, लेकिन दुनिया को चेताया कि अमेरिकी नागरिकों के इस वोट से अनिश्चितता का नया अध्याय खुलेगा।
ओलांद ने बुधवार को कहा, “मैं उन्हें बधाई देता हूं। यह दो लोकतंत्रों के राष्ट्र प्रमुखों के बीच सामान्य है।”
उन्होंने कहा, “इस अमेरिकी चुनाव ने अनिश्चितता का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है, जिससे एक मजबूत फ्रांस और एकजुट यूरोप की जरूरत का पता चलता है।”
ओलांद ने टेलीविजन संबोधन में कहा कि नए अमेरिकी प्रशासन के साथ फ्रांस के संबंध दोस्ताना एवं चौकस रहेंगे, क्योंकि यहां शांति दांव पर लगी है। –आईएएनएस/सिन्हुआ
Follow @JansamacharNews