शिमला, 02 मई (जनसमा)। हिमाचल प्रदेश के शिमला के मशोबरा के समीप स्थित क्रेगनेनो हिल्स में शीघ्र ही ट्यूलिप के बगीचे लगाए जाएंगे तथा इस स्थान को कैंपिंग के लिए विकसित किया जाएगा। इस स्थान का नाम इटली के क्रेगनेनो शहर पर रखा गया है तथा यह पर्यटकों को आकर्षित करने का एक मुख्य पर्यटन स्थल होगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को क्रेगनेनो स्थित देवदार तथा ओक के वनों में 1.83 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ‘नेचर पार्क’ की आधारशिला रखने के उपरान्त बोल रहे थे ।
अतिरिक्त मुख्य सचिव तरूण कपूर ने कहा कि नेचर पार्क स्थापित करने के लिए वन विभाग द्वारा लगभग 10 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाएगा, जिसमें पर्यटकों के लिए एम्फिथियेटर, कैफेटेरिया, अतिथियों के लिए टेंट आवास, चिल्ड्रन पार्क, वाटर बॉडीज़, स्ट्रॉलिंग ट्रेल इत्यादि की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि विभाग ने पार्क के मध्य में भगवान बुद्ध की प्रतिमा भी स्थापित करना प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने पुराने क्रेगनेनो विश्राम गृह का निरीक्षण भी किया तथा इसके पुनरुद्धार के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि ट्यूलिप फूलों के अतिरिक्त एक गुलाब का बागीचा और अन्य देशी व विदेशी प्रजातियों के पौधे भी लगाए जाएंगे। उन्होंने चौड़ी पत्ती वाले पौधे लगाने पर भी बल दिया और कहा यह क्षेत्र प्राकृतिक सम्पदा से समृद्ध है, जो कि पर्यटकों तथा स्थानीय निवासियों को अवश्य ही आकर्षित करेगा। उन्होंने इस अवसर पर चिनार का पौधा भी रोपित किया।
कनलोग में भी एक समांतर नेचर पार्क बनाया जाएगा, जिस पर चार करोड़ व्यय किए जाएंगे। इस नेचर पार्क में कैफेटेरिया के अतिरिक्त पार्किंग तथा पैदल चलने की सुविधा भी होगी। मुख्यमंत्री ने मशोबरा में खण्ड विकास कार्यालय के अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी रखी।
Follow @JansamacharNews