TV serial Udaan actress Kavita Chaudhary dies of heart attack

टीवी सीरियल उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

नई दिल्ली, 16 फरवरी। दूरदर्शन पर प्रसारित हिंदी टीवी सीरियल उड़ान की निर्देशक और दिग्गज एक्ट्रेस कविता चौधरी (Kavita choudhary) का 67 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज सुबह अमृतसर के शिवपुरी में किया गया।

उड़ान धारावाहिक 1989 से 1991 तक दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ लोकप्रिय धारावाहिक था। यह धारावाहिक कविता चौधरी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया था और कविता खुद धारावाहिक की मुख्य नायिका भी थीं।

यह शो आईपीएस अधिकारी बनने की चाहत रखने वाली एक महिला के संघर्ष पर आधारित था। धारावाहिक आईपीएस अधिकारी कंचन चौधरी भट्टाचार्य (पूर्व पुलिस महानिदेशक) की सच्ची कहानी से प्रेरित था । संयोग से, कविता चौधरी वास्तविक जीवन में कंचन चौधरी की छोटी बहन थीं ।

टीवी सीरियल उड़ान के एक दृश्य में स्व. कविता चौधरी

उन्होंने डीडी पर प्रसारित होने वाले टीवी धारावाहिक उड़ान में आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका निभाई और यही भूमिका थी जिसने उन्हें प्रसिद्धि दिलाई।

अभिनय के अलावा, उन्होंने दो टेलीविज़न शो का भी निर्माण किया, जिनमें योर ऑनर और आईपीएस डायरीज़ शामिल हैं।

आईपीएस के किरदार से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली कविता चौधरी ने सर्फ के विज्ञापनों में काम करके भी प्रसिद्धि हासिल की थी। 1980 के दशक के अंत में रिलीज़ हुए इस विज्ञापन में कविता ने गृहिणी ललिता जी की भूमिका निभाई।

कविता के निधन की खबर से उनके फैंस काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर कविता की मौत की खबर पढ़ने के बाद एक फैन ने कमेंट किया कि वह 80 के दशक में हमारे समय की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक थीं और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री थीं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह वही है और उड़ने वाली हीरोइन बचपन में उनका सीरियल देखा करती थी और उनके जैसा बनने का सपना देखा करती थी।

Images courtesy: facebook Page