नई दिल्ली, 2 फरवरी | माइक्रोब्लागिंग साइट ट्विटर पर 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बजट संबंधी 7.2 लाख ट्वीट दर्ज किए गए। इन ट्वीट्स के जरिए लोगों ने अपनी राय जाहिर की। ट्विटर ने गुरुवार को कहा कि इस मंच पर सबसे अधिक ट्वीट बुधवार को 12.01 बजे किया गया, उस वक्त प्रति मिनट 1.5 हजार ट्वीट किया गया।
इसमें कहा गया कि आम आदमी से लेकर प्रसिद्ध व्यक्तियों ने ट्विटर के जरिए अपनी राय जाहिर की।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्विटर पर दो प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन किया। उन्होंने हैशटैग ‘माईक्वेश्चनटूएफएम’ और ‘आस्कयोरएफएम’ से प्रश्नों का जवाब दिया।
ट्विटर ने हैशटैग बजट2017 के सजीव अपडेट भी प्रदान किए।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews