Trucks

ट्रक चालकों की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (जनसमा)।  वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और पेट्रोल तथा डीजल की कीमत रोज रोज तय किये जाने के विरोध में तेलों की कीमत तय किए जाने के विरोध में ट्रक चालकों की दो दिन की देशव्यापी हड़ताल सोमवार को शुरू हुई।

देशभर में ट्रक सड़कों से गायब रहे। दिवाली से पहले इस हड़ताल की वजह से आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई न होने के कारण कीमतें बढ़ने की पूरी संभावना है।

अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस (एआईएमटीसी) के अनुसार सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच  वार्ता विफल के बाद  सुबह आठ बजे हड़ताल का निर्णय लिया गया।

Trucks remain off road as truckers go on a two-day nation-wide strike to press for their various demands including bringing diesel under the GST regime, in Chennai on Oct 9, 2017. 

एआईएमटीसी के सभरवाल ने बताया “सोमवार और मंगलवार को देशव्यापी चक्काजाम पर जा रहे हैं। सरकार हमारी मांगों से सहमत नहीं हुईए इसलिए वार्ता विफल हो गई। इस दौरान ट्रक मालिकों को 2000 करोड़ का घाटा होगा।ष्

एआईएमटीसी भारत में ट्रांसपोर्टरों की सबसे बड़ी इकाई है और पूरे भारत में 93 लाख ट्रकों एवं 50 लाख बसों व पर्यटक ऑपरेटरों का प्रतिनिधित्व करता है।

ट्रक.मालिकों का दावा है कि वे लोग जीएसटी से संबंधित परेशानियों की वजह से नई कर प्रणाली में काफी मुसीबत झेल रहे हैं।

एआईएमटीसी ने एक बयान में कहा कि अप्रत्यक्ष कर प्रणाली से ट्रांसपोर्टरों को पंजीकरण एवं बेवजह अनुपालन के लिए बाध्य होना पड़ा और इसे अवश्य ही दूर किया जाना चाहिए।

ट्रांसपोर्टर्स का कहना है कि जीएसटी प्रणाली के अंतर्गत प्रयोग की गई वस्तुओं पर दोहरा कर लगता है और इसे हटाया जाना चाहिए।