श्रीनगर, 15 अगस्त | जम्मू एवं कश्मीर में यहां सोमवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शहीद हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। चार आतंकवादियों के एक समूह के हमले में सीआरपीएफ की 49वीं बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार शहीद हो गए, जबकि नौ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “सुरक्षाबलों पर हमले के बाद आतंकवादी नौहट्टा में एक घर में घुस गए, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।”
उन्होंने कहा, “दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि दो आतंकवादी घर के भीतर से अभी भी गोलीबारी कर रहे हैं।”
बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद भड़के हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर, लगभग पांच सप्ताह से श्रीनगर के अधिकांश हिस्सों में कर्फ्यू लगा है।
स्वतंत्रता दिवस के विरोध में अलगाववादियों के बंद के मद्देनजर सोमवार को सुरक्षा और पुख्ता कर दी गई थी।
Follow @JansamacharNews