बुलंदशहर में मंगलवार को दो साधुओं (Sadhus) —साधु जगदीश दास (55) और शेर सिंह (45) की कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा हत्या (murder) कर दी गई।
इस संबंध में एक आरोपी को पुलिस ने गाँव से गिरफ्तार किया गया है।
दोनों साधु पगुना गांव के एक मंदिर में रह रहे थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बुलंदशहर में हुई हत्या (murder) की घटना का संज्ञान लिया है।
उन्होंने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुुंच कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत जाँच करने तथा दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
पगुना गाँव का वह मंदिर जहाँ साधुओं की कथित तौर पर हत्या की गई : टीवी इमेज
इससे पहले आज शिवसेना नेता संजय राउत ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि बुलंदशहर के मंदिर में दो साधु-संतों की हत्या (murder) मामले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ से फोन पर चर्चा की।
ठाकरे ने साधुओं की हत्या को लेकर चिंता व्यक्त की। ऐसी अमानवीय घटना घटती है तब राजनीति न करके हमें एक साथ काम करते हुए अपराधियों को दंडित करवाना चाहिए।
Follow @JansamacharNews