श्रीनगर, 03 अगस्त (जनसमा)। जम्मू और कश्मीर में गुरूवार सुबह बलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। आकाशवाणी के अनुसार रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश कालिया ने जानकारी दी कि क्षेत्र में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने गोपाळपोरा में एक घेरा बनाया और गहन खोज अभियान शुरू किया।
सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने को कहा किन्तु आतंकवादियों ने आग लगा दी । फिर मुठभेड शुरू होगई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में मुंबई में एक कैश वैन पर हमला करने वाले आतंकवादियों में से एक था। इस घटना में दो बैंक कर्मचारी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।
एक और मुठभेड़ में दुकानिया जिले के झापीरा गांव में एक अधिकारी सहित दो सेना कर्मियों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में गहनखोज अभियान चल रहा है।
File photo : A soldier take position during an encounter with militants in Jammu and Kashmir
Follow @JansamacharNews