गोपालगंज, 26 जुलाई | पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने यहां मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। लालू ने कहा कि राजद धर्मनिरपेक्ष ताकतों को मजबूती देगा।
गोपालगंज में संवाददाताओं से बातचीत में लालू ने राजद के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, “राजद का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दूर रखना है। पार्टी उत्तर प्रदेश चुनाव में सांप्रदायिक दलों को हराने वाली ताकतों को मजबूती देगी।”
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राजद अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में बने महागठबंधन धर्म का पालन करेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव उनके संबंधी हैं और इस कारण वह उनका भी ध्यान रखेंगे।
लालू ने आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। ये सत्ता में आने के बाद जात-पात के नाम पर गरीबों को तोड़ते हैं।
उल्लेखनीय है महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कुछ महीने के दौरान उत्तर प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं तथा पार्टी का विस्तार करने में लगे हैं। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews