शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एनसीपी नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया है कि एनसीपी (NCP) कांग्रेस (Congress) शिव सेना (Shiv Sena) एकजुट हैं।
यह प्रेस कांफ्रेंस मुंबई में 23 नवंबर, 2019 को एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit pawar) द्वारा भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर आयोजित की गई।
इससे पहले महाराष्ट्र में सरकार के गठन (Maharashtra Govt Formation) की खबर आने के बाद शरद पवार ने अजित पवार के बारे में ट्वीट कर कहा कि मैं उनके इस फैसले का किसी तरह से समर्थन नहीं करता हूं ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा अजित पवार पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन (Maharashtra Govt Formation) को फर्जीकल स्ट्राइक बताया।
महाराष्ट्र में सरकार के गठन (Maharashtra Govt Formation) पर टिप्पणी करते हुए शरद पवार ने कहा कि नंबर हमारे पास है। प्रेस के सामने वे चार विधायक भी प्रस्तुत हुए जो अजित पवार के साथ गए थे।
शरद पवार ने यह भी कहा अजित पवार के साथ 10-11 विधायक हैं तथा बीजेपी को समर्थन करना अजित पवार का निजी फैसला है।
महाराष्ट्र में सरकार के गठन (Maharashtra Govt Formation) पर शिव सेना प्रवक्ता संजय राउत ने स्पष्ट किया शरद पवार का इस उलटफेर से कुछ लेना-देना नहीं है ।
संजय रावत ने यह भी कहा कि बीजेपी ने राजभवन का दुरुपयोग किया है।
राउत ने कहा कि अजित पवार ने शरद पवार को धोखा दिया है । महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा किया है ।
संजय ने कहा, ‘‘महाशय! 9 बजे तक हमारे साथ बैठे थे। उसी वक्त हमें उनकी बॉडी लैंग्वेज बदली-बदली लग रही थी। नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे और फिर अचानक से गायब हो गए। उनका फोन भी स्विच ऑफ हो गया।’’
Follow @JansamacharNews