कथित भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर ब्रिटेन के गृह सचिव ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर कर दिए हैं।
लंदन में रह रहे माल्या वहां जमानत पर हैं। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व प्रमुख के खिलाफ 9,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं।
माल्या औपचारिक रूप से वहां की अदालत में 14 दिनों के दौरान अपील कर सकते हैं।
नई दिल्ली ने विजयमाल्या के भारत में प्रत्यर्पण के आदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए ब्रिटेन के गृह सचिव के फैसले का स्वागत किया है।
File Photo
ब्रिटेन के गृह सचिव साजिद जाविद ने सोमवार को विजय माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया। यह शराब व्यापारी के लिए भारी झटका है। 63 वर्षीय विजय माल्या ने दिसंबर में ब्रिटिश अदालत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ कानूनी चुनौती दी थी।
ब्रिटेन की अदालत ने कहा था कि वह भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न आश्वासनों से संतुष्ट है, जिसमें जेल सेल का एक वीडियो भी शामिल है।
Follow @JansamacharNews