नई दिल्ली, 8 नवंबर | केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन अब यूरोप से बाहर की दुनिया की ओर देख रहा है और वह भारत जैसे देशों को अपने सबसे बड़े संभावित व्यापारिक भागीदार के रूप में देख रहा है। जेटली ने यहां ब्रिटेन-भारत टेक समिट में कहा, “ब्रिटेन अब यूरोप से बाहर की दुनिया की ओर देख रहा है और वह भारत जैसे देशों को अपने सबसे बड़े व्यापारिक भागीदार के रूप में देख रहा है।”
यह समिट सोमवार से गुरुवार के बीच हो रहा है।
जेटली ने कहा, “आज हमारी अर्थव्यवस्था में विस्तार हो रहा है। भारत की आवाज दुनिया में सुनी जा रही है।”
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते में काफी बदलाव हुआ है। दोनों देशों के बीच पर्यटन व मानव संसाधन समेत विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी की अपार संभावना है।
उन्होंने कहा, “हम इस रिश्ते को और ऊंचे स्तर पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।”–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews