संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश (António Guterres) ने कहा “संयुक्त राष्ट्र के गठन के बाद कोविड-19 (COVID-19) जितने बड़े ख़तरे का सामना हमने एक साथ पहली बार किया है।”
इस संबंध में महासचिव गुटेरेश ने बीते मंगलवार को एक ‘कोविड-19 रिस्पॉन्स एंड रिकवरी फ़ंड’ को स्थापित किया है ताकि निम्न और मध्य वाले देशों को मदद मुहैया कराई जा सके।
António Guterres : Image UN web TV
यह रिपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की उस घोषणा के बाद आई है जिसमें कहा गया था कि दुनिया वर्ष 2009 के वित्तीय संकट जैसी मंदी की दिशा में बढ़ रही है. साथ ही यह आशंका भी जताई गई थी कि हालात उससे भी ज़्यादा ख़राब हो सकते हैं।
यूनेस्को के अनुसार 1.5 अरब से ज़्यादा छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
Follow @JansamacharNews