गोरखपुर, 27 मई (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को गोरखपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में तेजी से उभरा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाएं गरीबों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई गयी हैं, इसलिए हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि इनका लाभ सभी को मिले।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के तीन वर्ष और उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार के दो माह के कार्यकाल में किसी विरोधी पार्टी को भ्रष्टाचार के मामले में उंगली उठाने का मौका नहीं मिला।
उन्होंने केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री जन-धन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि देश में 25 से 30 करोड़ लोगों के खाते इस योजना के अन्तर्गत खोले गए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कम प्रीमियम पर लोगों की सुरक्षा के लिए बीमा उपलब्ध कराया गया। इनके अन्तर्गत किसी प्रकार का भेदभाव किसी के साथ नहीं किया गया।
योगी जी ने कहा कि गरीब के घर गैस का चूल्हा जल सकता है यह केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत करके दिखाया। अनुसूचित जाति के 2.5 लाख युवकों को स्वावलम्बन योजना से जोड़ा गया और युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए मुद्रा बैंक योजना शुरू की गयी जिसमें 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक के लोन बिना गारंटी के दिया जाता है।
नमामि गंगे परियोजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए सभी ने सोचा लेकिन धरातल पर काम सिर्फ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कर रही है। नमामि गंगे परियोजना, जो लगभग 20 हजार करोड़ रुपये की है, के तहत 2 से 3 वर्षों के अन्दर संगम में पवित्र जल मिलने लगेगा।
Follow @JansamacharNews