कानपुर, 23 नवंबर । नोटबंदी से जहां आम जनता फौरी तौर पर परेशानी महसूस कर रहा है तो वहीं बिना रुपयों के शादी से खुश 51 नवविवाहित जोड़े खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। सभी जोड़ों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर से आशीर्वाद लिया और उनके इस साहसिक फैसले को धन्यवाद कहा।
नोटबंदी को लेकर जहां संसद से लेकर सड़कों तक विपक्ष प्रधानमंत्री को लगातार घेरने मे लगा हुआ है और हंगामा कर रहा है वहीं कानपुर के पनकी क्षेत्र में कई बेटियों की शादी मोदी की नोटबंदी के बावजूद धूमधाम से बिना दहेज के संपन्न हुई।
यहां पर सभी 51 नवविवाहित जोड़े इस बात से खुश हैं कि नोटबंदी से न तो दहेज लगा और न ही शादी के लिए व्यवस्था करना पड़ी।
सभी इसका श्रेय मोदी को दे रहे हैं, यही नहीं सभी जोड़ों ने मोदी की तस्वीर से आशीर्वाद भी लिया और उनके इस कदम को सराहते हुए धन्यवाद भी कहा। ऐसी अनूठी शादी समारोह देख लोग अनायास समारोह स्थल की तरफ खिचें चले आ रहे थे।
इन सभी जोड़ों का मानना है कि नोटबंदी से हमारी शादी ऐसी धूमधाम से हुई। यही नहीं आए हुए मेहमान भी खूब खुश नजर आ रहे थे और प्रधानमंत्री का गुणगान कर धूमधाम से नाच गाना गा रहे थे। कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से शादी की खुशी से सराबोर रहा।
मोदी के आशीर्वाद रूपी पोस्टर बैनर तले बेटियों का विवाह हुआ। इनमें साफ तौर पर लिखा है, “मोदी जी हम सभी आपके साथ हैं, आप साथ नहीं तो आपका आशीर्वाद साथ है।”
परिजन प्रमोद गुप्ता, चंद्रप्रकाश, राधेश्याम का साफ तौर पर कहना है, “मोदी जी अगर नोटबंदी का फरमान न जारी करते तो हमारे पास इतना धन नहीं था। आज हमारी बेटियों की शादी बगैर दहेज के हो गई, इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है।”
दुल्हन आरती की बहन गुड़िया ने कहा, “नोटबंदी हमारे लिए शगुन साबित हो गया।”
बताते चलें कि यह सभी जोड़े पनकी, कल्याणपुर, रतनपुर व गुजैनी के हैं। इनकी शादी तय हो गई, लेकिन नोटबंदी के चलते रुक गई थी, जिसे देखते हुए आयोजक समाजसेवी संतोष गुप्ता ने चंदा करके सभी जोड़ों की शादी कराई।
–आईएएनएस/आईपीएन
Follow @JansamacharNews