शिमला, 27 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश की जनता से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली की तरह ही बदलाव के लिए वोट देने को कहा। वह यहां देश की सबसे सस्ती उड़ान सेवा का शुभारंभ करने पहुंचे थे। इस दौरान मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय बदल गया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ताजा हवा अब हिमाचल प्रदेश की ओर बह रही है। यहां तक कि दिल्ली की ताजा हवा भी यहां आ रही है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत शिमला-नई दिल्ली के बीच विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री ने उड़ान योजना के तहत कड़पा-हैदराबाद और नांदेड़-हैदराबाद सेक्टरों के बीच भी विमान सेवा की शुरुआत की। मोदी ने सरकार की क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत 2,500 रुपये में एक घंटे की उड़ान सेवा गुरुवार को शुरू की। इस योजना के तहत भारत के निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को भी सस्ती हवाई यात्रा का मौका मिलेगा और देशभर में और अधिक हवाईअड्डों के जरिए सपंर्क बढ़ेगा।
इस दौरान मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों के सामने रखा। उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने गरीबों का ख्याल रखा है। स्टेंट के दाम घटाए, 700 दवाओं के दाम भी घटाए। दवाओं की कीमत 300 रुपये से 30 रुपये हो गई है। वन रैंक वन पेंशन लागू किया।
उन्होंने कहा, “मैंने गरीबी देखी है, गरीबी में पला हूं। गरीबों को लूटने वालों को गरीबों को लौटाना ही पड़ेगा। नोटबंदी से हमने भ्रष्टाचारियों पर प्रहार किया। युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। ईमानदारी के युग में हिमाचल के लोग मेरा साथ दें। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का नाम लिए बिना कहा, “वही देश के एकमात्र मुख्यमंत्री हैं, जिनका ज्यादातर समय वकीलों के साथ बीत रहा है।”
मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हिमाचल के लोगों से नवंबर में होने वाले आगामी चुनाव में वर्तमान कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने की अपील करते हुए कहा, “हिमाचल को एक ईमानदार युग का इंतजार है।” मोदी ने हिंदी में दिए 40 मिनट के अपने भाषण में शिमला के साथ जुड़ी अपनी यादों को भी ताजा किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बहुराष्ट्रीय पेय कंपनियों को सॉफ्ट ड्रिंक्स में फलों का रस मिलाने को कहा है, जिससे फल उगाने वाले राज्य के किसानों को काफी लाभ होगा। मोदी ने कहा, “हमारा एकमात्र लक्ष्य किसानों का कल्याण है। हमारी सरकार किसानों के लिए व्यापक फसल बीमा योजना लाई है।”
(टेलीविजन फोटो)
Follow @JansamacharNews