लखनऊ, 11 मार्च | उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए शनिवार को जारी मतगणना के शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भारी बढ़त हासिल होती दिख रही है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को जोरदार झटका लगता दिखाई दे रहा है। सुबह नौ बजे तक करीब 403 सीटों में से 268 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। इसमें भाजपा को 187 सीटों पर बढ़त हासिल हो चुकी है, जबकि सपा को केवल 42 सीटों व बसपा को 30 सीटों पर बढ़त हासिल है।
मतगणना के शुरूआती रूझानों के मुताबिक, सभी बड़े शहरों में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी और मेरठ में भाजपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
शुरुआती दौर में मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव पीछे चल रही हैं।
रूझानों के मुताबिक, मऊ से मुख्तार अंसारी फिलहाल आगे चल रहे हैं। दूसरी ओर कुंडा से निर्दलीय उम्मीदवार राजा भैया आगे चल रहे हैं। रामपुर में सपा के कैबिनेट मंत्री आजम खां आगे चल रहे हैं।
इससे पहले राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई। राज्य में 78 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतगणना हो रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी 78 मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अर्धसैनिक बलों की 187 कम्पनियां तैनात की गई हैं। इसके अतिरिक्त स्थानीय पुलिस और पीएसी को भी तैनाता किया गया है।
राज्य के सभी 78 मतगणना केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है और इस दौरान पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है, जो मतगणना पर पैनी नजर रखे हुए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews