नई दिल्ली, 11 मार्च (जनसमा)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना में भाजपा दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से सभी के रूझान आ गए हैं। उत्तर प्रदेश में दोपहर ढाई बजे तक हुई मतगणना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 303 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें 43 सीटें वह जीत चुकी है।
बहुजन समाज पार्टी को अब तक 2 सीटें मिली हैं जबकि 16 सीटों पर वह आगे चल रही है।
समाजवादी पार्टी 7 सीटें जीत चुकी है और 46 सीटों पर आगे चल रही है।
403 विधान सभा सीटों में से 55 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। अब तक प्राप्त चुनाव परिणामों के अनुसार भाजपा को 39.6 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी और बसपा को 22 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं।
Follow @JansamacharNews