लखनऊ, 27 फरवरी | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। हालांकि, कुछ स्थानों पर सुबह मतदान देरी से शुरू हुआ। निवार्चन आयोग के मुताबिक, सुबह नौ बजे तक 10.78 फीसदी मतदान हुआ है।
इस चरण में 12 जिलों की 51 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक लगभग 10.78 फीसदी मतदान होने की खबर है। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस चरण में कुल 1.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 97,91140 पुरूष मतदाता और 83,79745 महिला मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक मतदाता संत कबीरनगर जिले की मेहदावल सीट पर और सबसे कम अंबेडकर नगर की टांडा सीट पर हैं। मतदान के दौरान कुल 12,555 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि 18,822 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
इस चरण में सबसे अधिक 24 प्रत्याशी अमेठी में जबकि सबसे कम 6 प्रत्याशी कपिलवस्तु की इटावा विधानसभा में हैं।
पांचवें चरण के तहत बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर और गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
इस चरण के तहत ही फैजाबाद की रुदौली, मिलकीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगज और अंबेडकर नगर जिले की कटेहरी, टांडा, जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले की बालहा, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
श्रावस्ती जिले की श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्घार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बस्ती जिले की हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है।
संतकबीर नगर जिले के मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा,अमेठी जिले के जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। सुलतानपुर जिले की इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews