Modi

उत्तर प्रदेश को ‘स्कैम’ से मुक्ति दिलाना है : मोदी

मेरठ, 4 फरवरी | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मेरठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता को ‘स्कैम’ से मुक्ति दिलानी है। मोदी ने साथ ही कहा कि उप्र से गुंडाराज का खात्मा करना है, ताकि बहन-बेटियों की सुरक्षा की जा सके। मेरठ के शताब्दीनगर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मोदी ने ‘स्कैम’ का मतलब समझाते हुए कहा, “एस मतलब सपा, सी मतलब कांग्रेस, ए मतलब अखिलेश और एम मतलब मायावती।”

सपा-कांग्रेस गठबंधन पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, “उप्र चुनाव में पहली बार ऐसा गठबंधन देखने को मिल रहा है। जो लोग खुद को नहीं बचा सकते, वे उप्र को क्या बचाएंगे?”

मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश के पास हिंदुस्तान का नंबर-1 राज्य बनने का सामथ्र्य है। जब तक आप उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार में शामिल लोगों को उनके घर नहीं भेजते, तब तक मैं दिल्ली से आपके लिए जो भेजता हूं, वह आपके पास नहीं पहुंच सकता।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास का प्रवेश द्वार है। हमारी लड़ाई भूमि कब्जा करने वालों व मां-बेटियों की इज्जत से समझौता करने वालों के खिलाफ है। भ्रष्टाचार के कारण उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रदेश छोड़कर जाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, “मुझे प्रदेश के लिए और काफी कुछ करना है। मैं उत्तर प्रदेश को लाभ पहुंचाना चाहता हूं, लेकिन यहां की सरकार रुकावट डाल रही हैं। इसलिए इन्हें हटाना बहुत जरूरी है।”

उप्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा करते हुए मोदी ने कहा, “उत्तर प्रदेश की आन, बान और शान की ताकत मेरठ में है, लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि यह गारंटी भी नहीं है कि कोई आदमी शाम को सही-सलातम वापस लौटेगा या नहीं। यहां व्यापारियों की सरेआम हत्या की जा रही है। प्रदेश में गुंडों का राज है।”

मोदी ने सूबे की अखिलेश यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप्र चुनाव में इस बार भ्रष्टाचार और माफियाराज के खिलाफ वोट करना है, ताकि ये दोबारा सत्ता में न आ सकें।

मोदी ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच वर्षो में उप्र में किसानों की जमीनों पर अवैध कब्जे हुए। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। लेकिन इस चुनाव में उप्र से माफियाराज को हटाने के लिए मतदान करना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “लोकसभा चुनाव में उप्र की जनता ने भारी संख्या में सीटें जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का काम किया। इसके बाद हमने भी उप्र की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश की।”

उन्होंने कहा, “उप्र की जनता की बेहतरी के लिए जितना संभव है, उतना मैं करता हूं। उप्र का कर्ज मेरे ऊपर है। यह कर्ज चुकाना है। उप्र की जनता ने बहुत स्नेह और प्यार दिया है।”

मोदी ने कहा कि उप्र सरकार ने पिछले पांच वर्षो में रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए। उप्र के नौजवान बाहर के प्रदेशों में जाकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन बिताते हैं। उप्र में भाजपा की सरकार बनी तो युवाओं को राज्य के बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में एक ऐसी सरकार बनी है, जिसपर आज तक कोई दाग नहीं लगा है। देश में ऐसी सरकार है, जिसने अपनी जनता के मान-सम्मान के लिए हर संभव कदम उठाए हैं।    –आईएएनएस