लखनऊ, 05 जून (जनसमा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में रविवार रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मारे गए लोगों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए, गम्भीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए तथा मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस और ट्रक की टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसमें 22 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। यह घटना रात लगभग 2.30 बजे हुई, जब दिल्ली से आ रही बस गोंडा जा रही थी और यह तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में आग लग गई। जिला अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना के मृतकों के शोक संपप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य के वित्त मंत्री एवं बरेली से विधायक राजेश अग्रवाल राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लेने के लिए तुरंत हेलीकॉप्टर से घटनास्थल पहुंचे।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews