लखनऊ, 19 फरवरी| उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत रविवार को 12 जिलों की 69 सीटों के लिए मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक करीब 51.24 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक मैनपुरी में 51.03 फीसदी, कानपुर नगर में 47.61 फीसदी, कन्नौज में 51 फीसदी, कानपुर देहात में 50.07 फीसदी, उन्नाव में 49.97 फीसदी, सीतापुर में 55.86 फीसदी, औरैया में 53 फीसदी, हरदोई में 51.33 फीसदी, बाराबंकी में 54.83 फीसदी, इटावा में 51.63 फीसदी, फारूखाबाद में 49 फीसदी मतदान होने की सूचना है। लखनऊ में 49.67 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, कुछ जगहों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबर आई है, हालांकि अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है।
इस चरण में राज्य के 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 826 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews