लखनऊ , 18 फरवरी | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान रविवार को होना है और इस दौरान 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 2,41,99,448 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिसमें युवा मतदाताओं की संख्या 4,10,117 है, जो 18 से 19 वर्ष के बीच है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने पत्रकारों से कहा कि तीसरे चरण में कुल 1,31,61,155 पुरुष तथा 1,10,37,265 महिला मतदाता हैं।
यह फोटो केवल संदर्भ के लिए है –आईएएनएस
निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। सर्वाधिक मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं। इनकी संख्या 4,98,573 है। सबसे कम मतदाता सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। यहां कुल 2,72,294 मतदाता हैं।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में कुल 16,671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदान स्थलों की संख्या 25,607 है।
उन्होंने कहा कि इस चरण में कुल 826 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 105 है।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान स्थलों पर 3123 डिजिटल कैमरे, 1411 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। 4609 माइक्रो ऑव्जर्वरों की तैनाती की गई है। मतदान स्थलों की सुरक्षा के लिए 837 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2012 में तृतीय चरण के तहत इन जिलों में 59.96 मतदान हुआ था, जबकि लोकसभा 2014 में 58.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews