लखनऊ, 12 फरवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के तहत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत फ्लाइंग स्क्वाड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में रविवार को लगभग 41.25 लाख रुपये तथा अब तक कुल 107.05 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। (22:45)
सरकारी एवं निजी सम्पत्ति से 23.07 लाख वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपित करते हुए अब तक 814 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि वाहन पर अवैध रूप से लाल, नीली बत्ती, झंण्डे एवं लाउडस्पीकर लगाने के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत 36604 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 1617 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।
इसी प्रकार बिना अनुमति के भाषण, रैली, पार्टी कार्यालय खोलने एवं मतदाताओं को प्रलोभन देने के 611 मामलों मंे कार्रवाई करते हुए अब तक 436 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। उन्होंने बताया कि लाल, नीली बत्ती, लाउडस्पीकर, अवैध मीटिंग, भाषण करने एवं मतदाता को प्रभावित करने तथा अन्य मामलों में अब तक कुल 63634 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3389 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा चुकी है।
वेंकटेश ने बताया कि अवैध मदिरा के आवागमन के विरूद्ध आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे छापा मार अभियान में अब तक 44.71 करोड़ रुपये मूल्य की 16.18 लाख बल्क लीटर देशी विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है। आबकारी विभाग द्वारा आज 21690 देशी ,1795 विदेशी बल्कि लीटर शराब एवं 09 लीटर बीयर तथा पुलिस विभाग द्वारा 6870 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु अब तक कुल 8.55 लाख लाइसेन्सी हथियार जमा कराए गए जिसमें 719 हथियार जब्त करते हुए 904 लाइसेंस निरस्त किए गए तथा 190 असलहों के कारखानों को जब्त किया गया है।
(आईएएनएस/आईपीएन)