लखनऊ, 28 दिसम्बर | उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को पार्टी के 325 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। रोचक बात यह है कि इस अहम मौके पर खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उपस्थित नहीं थे। उनके कई करीबीयों के टिकट भी काटे गए हैं। लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में मुलायम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। मुलायम ने कहा कि 176 सीटों पर पार्टी के वर्तमान में विधायक हैं, जबकि 149 सीटें ऐसी हैं, जहां सपा के विधायक नहीं हैं।
इस सूची में मंत्री राम गोविंद चौधरी, अरविंद सिंह गोप, पवन पांडेय समेत 53 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। मुलायम ने कहा कि 78 सीटों पर विचार-विमर्श के बाद उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि टिकट के लिए 4,200 लोगों ने आवेदन किया था। गोप की जगह राकेश वर्मा को टिकट दिया गया। पवन पांडेय का टिकट काटकर आशीष पांडेय को दिया गया है।
सूची में कुछ चर्चित नामों पर नजर डालें, तो रामपुर से आजम खां, हरदोई से नितिन अग्रवाल, लखनऊ के सरोजिनीनगर से शारदा प्रताप शुक्ला, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा, लखनऊ पश्चिम से मो.रेहान, रायबरेली की ऊंचाहार विधानसभा से मनोज कुमार पांडेय, अमेठी से गायत्री प्रसाद प्रजापति, इटावा के जसवंतनगर से शिवपाल सिंह यादव, कानपुर देहात की रसूलाबाद (आरक्षित) से अरुणा कोरी, बाराबंकी की रामनगर से राकेश वर्मा, फैजाबाद की मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद, बलिया से नारद राय को टिकट दिए गए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews