भारतीय सेना के गश्ती दल ने अरूणाचल प्रदेश के रोइंग जिले से अमेरिकी वायुसेना US Air Force aircraft के एक विमान का मलबा खोज निकाला।
अमेरिकी वायुसेना के विमान US Air Force aircraft का मलबा द्वितीय विश्व युद्ध के समय का है।
अमेरिकी वायुसेना के विमान US Air Force aircraft के मलबे को खोज निकालने में पुलिस के साथ मिलकर भारतीय सेना के 12 सदस्यीय गश्ती दल को आठ दिन लग गए।
30 मार्च, 2019 को गश्ती दल दुर्गम इलाके में पहुंचा था।
सेना के गश्ती दल को अमेरिकी वायुसेना के विमान का मलबा wreckage US aircraft पांच फुट नीचे बर्फ में दबा मिला।
अमेरिकी वायुसेना के विमान US Air Force aircraft के मलबे wreckage US aircraft के बारे में निचले दिबांग जिले के स्थानीय पर्वतारोहियों से पुलिस के जरिए मिली जानकारी के आधार पर सेना के एक विशेष गश्ती दल को रोइंग से 30 किलोमीटर दूर घने जंगलों और बर्फीले इलाके में भेजा गया।
ऐस दुर्गम इलाके में शायद ही कभी कोई पहुंचा था।
घनी झाडि़यां के कारण वायुमार्ग से भी यह इलाका कटा रहा।
वायुसेना के विमान के मलबे और युद्ध में इस्तेमाल हुई चीजों के बरामद होने से कुछ अहम ऐतिहासिक जानकारियां मिलने की संभावना है।
Follow @JansamacharNews