संयुक्त राष्ट्र, 3 फरवरी | संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी दूत निक्की हेली ने सुरक्षा परिषद से कहा कि क्रीमिया को लेकर रूस पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध तबतक जारी रहेंगे, जब तक कि प्रायद्वीप यूक्रेन को लौटा नहीं दिया जाता है। हेली ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद के लिए अपनी पहली टिप्पणी में कहा, “अमेरिका निंदा करता है और क्रीमिया पर रूसी कब्जा हटाने की मांग करता है। क्रीमिया यूक्रेन का हिस्सा है। क्रीमिया को लेकर हमारा प्रतिबंध जारी रहेगा।”
समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, क्रीमिया प्रायद्वीप पर साल 2014 में कब्जे को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाया गया था। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews