नई दिल्ली, 5 मार्च | अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक पर हुए हमले की यहां अमेरिकी दूतावास ने रविवार को निंदा की। अमेरिकी दूतावास की प्रभारी मेरीके लॉस कार्लसन ने ट्वीट कर कहा, “वाशिंगटन में गोलीबारी से दुखी हूं। हम पीड़ित के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। जैसा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा है, हम ‘सभी तरह की नफरत व बुराई’ की निंदा करते हैं।”
गौरतलब है कि शुक्रवार रात को 39 वर्षीय सिख पर हमला किया गया, जिसमें वह घायल हो गए। उसकी बांह में गोली लगी है।
अमेरिका में पिछले 10 दिनों में भारतीय मूल के शख्स पर यह तीसरा हमला है।
39 वर्षीय पीड़ित पर हमला केंट शहर में उनके घर के सामने किया गया था। हमलावर श्वेत बताया जा रहा है। उसने आंशिक रूप से चेहरा ढका हुआ था।
इससे पहले गुरुवार को दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर में भी एक नस्लीय हमले में हरनीश पटेल की हत्या कर दी गई थी। वहीं, 22 फरवरी को कंसास के ओलेथ में हुए नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की मौत हो गई थी। कंसास हमले में आलोक मदासानी भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews