न्यूयार्क, 9 सितम्बर | जर्मनी की महिला टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर ने अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में कैरोलीन वोज्नियाकी को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली केर्बर के लिए शुक्रवार का दिन दोहरी सफलता वाला रहा। एक अन्य सेमीफाइनल मैच में अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स की हार के साथ केर्बर का विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना भी पक्का हो गया।
फाइल फोटो: जर्मनी की महिला टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक केर्बर सिन्हुआ/आईएएनएस
केर्बर ने आर्थर ऐश स्टेडियम में वोज्नियाकी को 6-4, 6-3 से मात देकर फाइनल में कदम रखा।
महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) वेबसाइट ‘डब्ल्यूटीएटेनिस डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, सेमीफाइनल जीतने के बाद केर्बर ने कहा, “कोर्ट पर जाना आसान नहीं था, क्योंकि मुझे पता चल गया था कि सेरेना अपना मुकाबला हार चुकी हैं और निश्चित तौर पर अब मैं विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहूंगी।”
केर्बर ने कहा, “मानसिक तौर पर यह आसान नहीं है, लेकिन मैं अपने आप पर कम से कम दबाव रखने की कोशिश कर रही थी।”
जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी ने आक्रामक शुरुआत की और पहले सेट में 4-0 से बढ़त ले ली। वोज्नियाकी ने वापसी की कोशिश जरूर की, लेकिन अंतत: केर्बर मैच जीतने में सफल रहीं।
केर्बर ने कहा कि उन्होंने हमेशा से शीर्ष स्थान प्राप्त करने का सपना देखा था। उन्हें अब अच्छा लग रहा है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews