वाशिंगटन, 2 फरवरी । अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को देश के विदेश मंत्री के रूप में रेक्स टिलरसन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। ट्रंप ने एक्सनमोबिल के पूर्व सीईओ रेक्स टिलरसन को देश के विदेश मंत्री के रूप में नामित किया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टिलरसन के पक्ष में 56 और विपक्ष में 43 वोट पड़े। तीन डेमोक्रेट और एक निर्दलीय सांसद सहित सभी रिपब्लिकन सांसदों ने उनका समर्थन किया।
रूस के प्रति टिलरसन के रुख को लेकर संदेह के बावजूद सांसदों ने विदेश मंत्री के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि कर दी।
सीनेटर मार्को रूबियो ने कहा कि विदेश मंत्री का पद कैबिनेट में बहुत ही महत्वपूर्ण पद है, जिसे राष्ट्रपति नामित करता है।
उन्होंने कहा, “इन दिनों विश्व में हमारी भूमिका को लेकर बहुत अनिश्चितताएं और बहस हो रही हैं। हमारे बहुत से साथी सवाल कर रहे हैं। हमारे विरोधी इन सब पर नजर बनाए हुए हैं।”
टिलरसन ने इस दौरान रूस को अमेरिका के लिए खतरा करार देते हुए कहा कि वह रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों को बनाए रखने के पक्ष में हैं।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews