वाशिंगटन, 25 फरवरी | अमेरिका में नस्लीय हमले में मारे गए भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की पत्नी ने बढ़ रहे नस्लीय हमलों पर सवाल खड़े किए हैं। सुनैना डुमाला ने शुक्रवार को गार्मिन के मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरे दिमाग में एक सवाल है। क्या हम यहां के हैं? हम कई बार अखबारों में गोलीबारी की घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं और हमेशा सोचते हैं कि हम कैसे सुरक्षित रहें?”
श्रीनिवास गार्मिन में ही एविएशन सिस्टम्स इंजीनियर के तौर पर कार्य करते थे।
सुनैना ने सवालिया लहजे में कहा कि वह अपने पति से हमेशा पूछती रहती थीं, “क्या हमारा अमेरिका में रहना सही है?”
कुचिभोटला हैदराबाद से थे और उनकी पत्नी सुनैना उनके अंतिम संस्कार के लिए भारत लौट रही हैं। उन्होंने कहा कि वह भारत से फिर साउथ ओलेथ स्थित अपने घर लौटना चाहती हैं। वह अपने पति की अमेरिकी जिंदगी जीने की इच्छा को पूरी करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “मैंने ठान लिया है, किसी भी क्षेत्र में सफल होना है।
सुनैना ने कहा, “मुझे सरकार से इसका जवाब चाहिए कि वह इस घृणित अपराध को रोकने के लिए क्या करने जा रही है?”
गौरतलब है कि बुधवार रात को कंसास के ओलेथ के ऑस्टिन्स बार एंड ग्रिल में एक पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम डब्ल्यू.परिंटन ने दो भारतीयों पर गोली चला दी थी जिसमें कुचिभोटला (32) की मौत हो गई थी जबकि उनके सहयोगी आलोक मदसानी घायल हो गए थे।
परिंटन ने इन भारतीयों पर गोली चलाने से पहले इन पर चिल्लाते हुए देश से निकल जाने की धमकी दी थी।
इस घटना के दौरान एक अन्य अमेरिकी ईयान ग्रिलॉट अदम्य साहस का परिचय देते हुए भारतीयों को बचाने की कोशिश की। वह इस दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए और फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews