उत्तराखंड : मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी दोनों सीट हारे

देहरादून, 11 मार्च | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 12,000 वोटों के अंतर से हारने के साथ ही किच्छा विधानसभा सीट से भी हार गए हैं। हरीश रावत को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर 32,645 वोट मिले हैं तो, भाजपा के यतीश्वरानंद जीते हैं, जिन्हें 44,872 वोट मिले।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी मतगणना के रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को भारी बढ़त है। राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में से सभी सीटों के रूझान आ गए हैं, जिसमें भाजपा 58 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 10 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। निर्दलीय 2 सीटों पर आगे हैं।

उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 15 फरवरी को मतदान हुए थे।

–आईएएनएस

(फाइल फोटो)