देहरादून, 12 सिंतंबर (जस)। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के निर्देश पर सोमवार को शहर की वाल्मीकी बस्ती, कांवली रोड़ में राज्य पुलिस द्वारा सफाई अभियान आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री रावत ने इसमें शिरकत करते हुए पूरे दो घंटे तक वाल्मीकी बस्ती में खुद भी सफाई की। उन्होंने कचरे से चोक नालियों को पानी व छोटे फावड़े आदि से साफ किया। बस्ती के लोग हैरान थे सूबे के मुखिया को पूरी गंदी गलियों व नालियों को तन्मयता से साफ करते हुए देखकर।
मुख्यमंत्री को सफाई में जुटा देखकर बस्ती के बहुत से लोग भी अपनी बस्ती की सफाई में लग गए। रावत ने चोक नालियों को खुलवाया और उनमें केरोसीन का छिड़काव किया। देहरादून में डेंगू की स्थिति पर मुख्यमंत्री स्वयं नजर बनाए रखे हुए है। वे संबंधित विभागों के साथ इसकी अनेक बार समीक्षा कर चुके है। फागिंग आदि करने के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने के साथ ही अन्य उपकरण भी संबंधित एजेंसियों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। दून अस्पताल में मरीजों के लिए बेड की संख्या भी बढ़ाई गई है। फागिंग की बहुत सी मशीनें क्रय भी कर ली गई हैं और जगह-जगह मच्छरों को मारने के लिए फागिंग की जा रही है।
हरीश रावत ने डेंगू को रोकने के लिए विभिन्न विभागों व एजेंसियों में समन्वय करने व लोगों में डेंगू से बचने के लिए जागरूकता अभियान के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में आज वाल्मीकी बस्ती में राज्य पुलिस द्वारा मुख्यमंत्री रावत की सक्रिय उपस्थिति में सफाई अभियान संचालित किया गया। मुख्यमंत्री ने राज्य पुलिस की डेंगू जागरूकता रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री ने बस्ती के लोगों से बात भी की और उन्हें अपने घरों व आसपास खुद भी सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने लोगों को कहा कि घरों में कचरा एकत्र न होने दें और पानी इकट्ठा न होने दें। उन्होंने स्वयं कई घरों में जाकर पानी की टंकियों का जायजा लिया और खुली पड़ी बहुत सी टंकियों को ढ़कवाया। बाद में वहां मौजूद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह शहर के किसी न किसी क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाएगा।
Follow @JansamacharNews