Vande Matram

मप्र में महीने के पहले कार्य दिवस पर बैण्ड के साथ वंदे-मातरम् का गायन

प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस पर  राज्य शासन द्वारा नये स्वरूप में भोपाल में वन्दे-मातरम् गायन की व्यवस्था की गई है।

मध्य प्रदेश सरकार ने गुरूवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा को सीधा जवाब दिया है।

नयी व्यवस्था में शौर्य स्मारक से प्रात: 10.45 बजे प्रारंभ होकर पुलिस बैण्ड राष्ट्रीय भावना जाग्रत करने वाले गीतों की धुन बजाते हुए वल्लभ भवन पहुँचेगा।

आम जनता भी पुलिस बैण्ड के साथ चल सकेगी। पुलिस बैण्ड और आम जनता के वल्लभ भवन पहुँचने पर राष्ट्रीय गान ‘ जन-गण-मन’ और राष्ट्रीय-गीत ‘वन्दे-मातरम्’ गाया जायेगा।

नये स्वरूप में वन्दे मातरम् गायन का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस पर ही होगा। कार्यक्रम में राज्य मंत्रि-परिषद् के सदस्य क्रम से शामिल होंगे।

नये स्वरूप में कार्यक्रम को आकर्षक बनाकर आम-जनता को इसमें शामिल होने के लिये प्रोत्साहित किया जायेगा।

आम जनता की भागीदारी से ‘वन्दे मातरम्’ गायन का यह कार्यक्रम भोपाल के आकर्षण के बिन्दुओं में से एक बन सकेगा।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व ‘ वन्दे मातरम्’ गायन का कार्यक्रम राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम कार्य-दिवस को सिर्फ शासकीय अधिकारी/ कर्मचारियों की सहभागिता से ही किया जाता था।

अब कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड और आम जनता की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है।