भारतीय रेल अगले 10 दिनों में कालका-शिमला मार्ग पर ग्लास से बने विस्टाडोम कोच (Vastadom Rail Coach )चलाने जा रही है।
इस समय विस्टाडोम कोच विशाखापट्टनम-अरकू वैली और महाराष्ट्र में दादर-करमाली के बीच चलाये जारहे हें और सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
विस्टाडोम कोच पूरी तरह से वातानुकूलित है। इसकी छत पर 12 एमएम के शीशे लगाए गए हैं। ट्रेन के अंदर से हिमाचल की खूबसूरत वादियों का शानदार नजारा दिखाई देगा।
Follow @JansamacharNews