ईयूरीज कंपनी द्वारा कस्टमाइज किए जा रहे ‘नाओ’ रोबोट से राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने हिंदी व अंग्रेजी में बातचीत की। उन्होंने रोबोट से भामाशाह तथा डीबीटी योजना के बारे में पूछा तो रोबोट ने योजनाओं की जानकारी दी।
रोबोट ने भी मुख्यमंत्री से पूछा कि आपको यहां कैसा लग रहा है तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि बहुत अच्छा लग रहा है।
श्रीमती राजे राजस्थान डिजिफेस्ट के दौरान राज्य सरकार की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी ‘राजस्थान टुडे टू टुमारो : द डिजिटल जर्नी’ देखने गई थीं, वहीं उन्होंने रोबोट से सवाल जवाब किये।
श्रीमती राजे ने रोबोट के सिर पर हाथ रखा तो रोबोट ने गुलाब का फूल एवं रूमाल देकर उनका स्वागत किया। रोबोट ने इस दौरान योगाभ्यास करके दिखाया। मुख्यमंत्री ने रोबोट की सराहना करते हुए कहा कि यह किसी क्यूट से बच्चे जैसा है।
प्रदर्शनी में ही मुख्यमंत्री ने राजस्थान पुलिस की ओर से विकसित किए गए अभेद सॉफ्टवेयर को लॉन्च किया और कहा कि यह सॉफ्टवेयर प्रदेश में अपराधों की रोकथाम में उपयोगी साबित होगा।
अधिकारियों ने बताया कि सॉफ्टवेयर में अपराधी के फोटो, स्पीच, फिंगरप्रिंट आदि के आधार पर एक डाटाबेस तैयार होगा। अब तक इसका पायलट बेसिस पर अलवर में इस्तेमाल किया जा रहा था।
Follow @JansamacharNews